maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र मेला के तैयारियों का जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक Posted : 07 September 2025

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र मेला के तैयारियों का जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

मिर्ज़ापुर विंध्याचसल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में आगामी 21/22 सितम्बर की मध्य रात्रि से शुरू होने वालेे शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों का आज जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कैम्प कार्यालय पर बैठककर आवश्यक किया, बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम नगरीय के द्वारा खोदे गये सड़कों की मरम्मत न कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए विन्ध्याचल मेला क्षेत्र व नगरीय क्षेत्र मिर्ज़ापुर की समस्त सड़कों को पूर्णत की तिथिवार कार्य योजना बनाकर कार्य सुनिश्चित करायें तथा मिर्ज़ापुर व विन्ध्याचल क्षेत्र के सभी सड़कों का मरम्मत अधिकतम 17 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, घाटों पर बैरिकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था, महिलाओं के वस्त्र बदलने का स्थान, अस्थाई शौचालय तथा मेला क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के साथ ही त्रिकोण मार्ग व पूरे मेला क्षेत्र के मार्गो व गलियों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था व साफ-सफाई का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शिफ्टवार सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए यह सुनिश्चित किया जाय की पूरे मेले में बेहतर सफाई व्यवस्था व प्रत्येक मुख्य मार्गो के किनारे की सफाई कराते हुए यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्लास्टिक व गन्दगी दिखाई न दे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel