मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल इन दिनों कुछ निजी कार्यो से गुजरात दौरे पर है , इसी दौरे के दौरान आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 105वे एपिसोड मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी के साथ गुजरात अहमदाबाद मे चलती गाड़ी में मोबाइल एप पर प्रसारित 105वे एपिसोड मन की बात कार्यक्रम को सुना , जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया की इन दिनों सबसे ज्यादा पत्र, संदेश, जो मुझे मिले हैं वो दो विषयों पर बहुत अधिक है, पहला विषय चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग और दूसरा विषय दिल्ली में हुए G-20 का सफल आयोजन है, करोड़ों लोग अलग-अलग माध्यमों के एक साथ इस घटना के पल-पल के साक्षी बन रहे थे , इससे पता चलता है कि चंद्रयान-3 से करोड़ों भारतीयों का कितना गहरा लगाव है , तो वही G-20 के शानदार आयोजन ने हर भारतीय की खुशी को दोगुना कर दिया , उन्होंने स्वच्छता को लेकर मन की बात के माध्यम से सभी देशवासियों से 1 अक्टूबर यानी रविवार को सुबह 10 बजे स्वच्छता पर बड़े आयोजन में भागीदारी करने के लिए कहा है , उन्होंने लोगो से अपना वक्त निकालकर स्वच्छता से जुडने और इस अभियान में अपना हाथ बटाने को लेकर आग्रह भी किया ,