मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम किया, विधायक जी आज शोक श्रद्धांजलि से लेकर क्षेत्रवासियों से शिष्टाचार मुलाकात कर हालचाल जाना, साथ ही जीएसटी का जोरदार प्रचार करते हुए कई व्यापारियों से बात कर उनके दुकानों पर स्टिंगर लगाया, विधायक जी सर्वप्रथम राजगढ़ के ग्राम नदिहार में तेजनरायन सिंह के घर पहुंचकर उनकी पत्नी के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, वहा से ग्राम पतेरी में बीमार विक्रमा सिंह का हाल-चाल लेने पहुंचे, विधायक जी ने स्वस्थ होने की कामना की, आगे ग्राम अटारी में रामरेखा मौर्य के निवास पहुंचकर परिजनों से मिलकर उनके निधन का शोक प्रकट किया, इसी तरह से ग्राम लालपुर नौडिहा में रमेश सिंह की पत्नी, ग्राम पटेवर में दिलीप सिंह के यहाँ उनकी माता, ग्राम पटेवर में ही भुनेश्वर तिवारी के निधन का समाचार पाकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सभी के घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, उसके बाद पटेहरा दीपनगर के बहुउद्देशीय भवन मे सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष्य मे गोष्टी एवं स्वच्छता ही सेवा के तहत विधायक जी ने दीपनगर चौराहे पर कार्यकर्ताओं संग झाड़ू लगा, दीपनगर बाजार में "घटी जीएसटी मिला उपहार" धन्यवाद मोदी सरकार" जीएसटी से मिली राहत पर दर्जनों व्यापारियों से मिलकर जीएसटी पर चर्चा करते हुए बड़ी संख्या में व्यापारियों के दुकान पर स्टीकर भी लगाया, वहा से विधायक जी ग्राम कन्हईपुर में हरिहर मौर्य के यहाँ पहुंचकर उनके भाई के निधन का शोक प्रकट किया, इसी तरह से ग्राम रामपुर में पिंटू धरिकार के यहाँ उनकी लड़की, ग्राम रामपुर में ही गुद्दर गुप्ता के यहां उनकी माता, व ग्राम पड़रिया खुर्द में भागीरथी पटेल के यहाँ पहुंचकर उमके पुत्र के निधन पर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपनी शोक संवेदना प्रकट कर अन्य कई गांव में भ्रमण कर क्षेत्रवासियों का हालचाल लिया ,