मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह आज अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में भ्रमण करते हुए क्षेत्रवासियों से शिष्टाचार्य मुलाकर कर उनका हाल जाना , ग्राम भावां , राजगढ़, गोल्हनपुर , जैसे कई गांव में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल क्षेत्रवासियों के निवास पर जा जाकर शिष्टाचार्य मुलाकात किया , विधायक जी के इसी स्वभाव की वजह से पूरे जनपद के लोग अपनी समस्याओं को लेकर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के जनता दरबार मे सौकड़ों की संख्या में पहुचते है , इस अवसर पर भोला सिंह, राम बली सिंह सहित अन्य लोग विधायक जी कर साथ मौजूद रहे ,