मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांव में विगत दिनों दुःखद घटना होने की खबर लगते ही आज उनके निवास पर पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया , विधायक जी ग्राम खैरटिया बरगवां के रहने वाले अमरनाथ राजभर के घर पहुंचकर उनके पुत्र की निधन पर शोक प्रकट किया , अमरनाथ राजभर के पुत्र की विगत दिनों रोड एक्सीडेंट मे निधन हो गया था , इसी बस्ती मे केदार सिंह के निवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी के निधन के दु:खद समाचार पाकर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने शोक संवेदना प्रकट कर ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे , इसी तरह विधानसभा चुनार के ग्राम पचेवरा पहुंचकर कैलाश उपाध्याय के निधन पर आज उनके तेरहवीं मे विधायक जी शामिल होकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की , उससे पहले बरौधा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पुनः जिलाध्यक्ष बने बृजभूषण सिंह को बुके भेंट कर बधाई दी , विधानसभा चुनार के कैलहट बाजार में लोगो से शिष्टाचार मुलाकर किया ,