
मिर्ज़ापुर भाजपा जिला कार्यालय बरौधा में आज प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जिला के प्रभारी नंद गोपाल गुप्ता नंदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती अभियान समारोह में शामिल हुए, जनपद आगमन पर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जी ने मंत्री जी को बुके देकर उनका स्वागत किया, कैबिनेट मंत्री ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय भावना के साथ मनाई जाएगी, उन्होंने कहा कि यह उत्सव किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र को समर्पित होगा, जयंती समारोह दो चरणों में आयोजित होगा, पहला चरण 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगा, जिसमे प्रदेश के अलग अलग लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में सरदार @150 यूनिटी यात्रा निकाली जाएगी, जो तीन दिवसीय होगा, जिसमे प्रतिदिन लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी तय किया जाएगा, यात्रा के अलावा इसमें प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता अभियान और 'रन फॉर यूनिटी' जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमे स्कूल, कॉलेज और सामाजिक संस्थाओं के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे, कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, व जनपद के कई जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ,


