maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर में आगंनबाड़ी कार्यकत्रियो को विभिन्न बिन्दुओ पर दिलाया गया प्रशिक्षण Posted : 02 May 2025

मिर्ज़ापुर में आगंनबाड़ी कार्यकत्रियो को विभिन्न बिन्दुओ पर दिलाया गया प्रशिक्षण

मिर्ज़ापुर जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो का द्वितीय प्रशिक्षण विकास भवन स्थित सभागार में दिलाया गया, उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में नव नियुक्त आगंनबाड़ी कार्यकत्रियो को शिशु पोषण, सैम/मैम की पहचान, प्रबंधन एवं संदर्भन, बी0एच0एन0डी0 एवं एन0आर0सी0 सेवाएं, ग्रोथ चार्ट एवं मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड, नई शिक्षा नीति में पूर्व प्राथमिक शिक्षा हेतु प्राविधान व पूर्व प्राथमिक शिक्षा मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका पोषण ट्रैकर ग्रोथ मानटरिंग एवं आंगनबाड़ी सेवाओ हेतु मानदेय के बारे में जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओ एवं कार्यो के बारे में जानकारी दी गई, इस अवसर पर माधुरी द्विवेदी मण्डल समन्वय पोषण यूनीसेफ, विवेक कुमार पाठक ए0आर0पी0 कोन बेसिक शिक्षा तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी चन्द्र प्रभा के द्वारा अलग-अलग विषयो पर प्रशिक्षण दिलाया गया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel