Mirzapur News
Mirzapur News
सरकारी योजना

मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त ने सही जानकारी न दिए जाने पर अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्ट देने का दिया निर्देश

 मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त ने सही जानकारी न दिए जाने पर अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्ट देने का दिया निर्देश

   

मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार, में बीज एवं उर्वरक की समीक्षा बैठके की गयी, मण्डलायुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने व सही जानकारी न दिए जाने पर जिला कृषि अधिकारी सोनभद्र, भेदाही एवं डी0आर0 कोपरेटिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया, बैठक में मिर्ज़ापुर, भदोही एवं सोनभद्र से जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त, अपर आयुक्त, संयुक्त कृषि निदेशक, क्षेत्रीय सहायक निरीक्षक सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, क्षेत्रीय प्रबन्धक पी0सी0एफ0 सहित निजी उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद मीरजापुर में फास्फेटिक उर्वरक 4658 मी0 टन, सोनभद्र में 4259 मी0टन तथा भदोही में 1673 मी0टन उपलब्ध है। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि उर्वरकों की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर न की जाए। यदि कही अधिक मूल्य पर बिक्री पायी जाती है तो विक्रेता के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला कृषि अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अपने-अपने जनपद में उर्वरक विक्रेताओं की सतत् निगरानी करते रहें यदि कहीं पर अधिक मूल्य या कालाबाजारी की प्रकरण सामने आता है तो सम्बन्धित उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध धारा 3/7 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाए ,

Mirzapur News Mirzapur News

Latest News