maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर एसएसपी ने पुलिस ध्वज को दी सलामी Posted : 23 November 2025

मिर्ज़ापुर पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर एसएसपी ने पुलिस ध्वज को दी सलामी

मिर्ज़ापुर पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर आज पुलिस लाइन में एसएसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज को सलामी देकर मनाया पुलिस झण्डा दिवस, पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बांयी जेब के ऊपर ध्वज के प्रतीक स्टीकर को चस्पा करके स्वागत किया, एसएसपी ने पुलिस ध्वज को फहराते हुए सलामी दी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है, जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतीम योगदान दिया है, यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादाई है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है, हम सबके लिए गर्व की बात है की उ0प्र0 पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है, 23 नवम्बर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0जवाहर लाल नेहरू जी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया गया था, उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है, इसलिए उक्त तिथि को पुलिस झण्डा दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel