मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की गयी , जिसमें उद्यमियो की समस्याओ को सुनकर जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण के लिए निर्देश दिये , नवीन औद्योगिक आस्थान के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग ने जानकारी देते हुये बताया कि चुनार में एक हजार एकड़ भूमि चिहिन्त की गयी हैं , जिलाधिकारी ने एक और जमीन चिहिन्त करने का निर्देश दिया , गोसाईपुर विन्ध्याचल जर्जर रोड़ मरम्मत कराने एवं अतिक्रमण हटवाने के सम्बन्ध में बताया गया कि मेसर्स प्रभावती कैटिल फीड इण्डस्ट्रीज गोसाईपुर विन्ध्याचल के प्रो0 राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि विन्ध्याचल स्थित मेन रोड़ एन0एच0-35 से प्लाट पर जाने का सिंगल रोड़ है , जो कि जर्जर होने एवं रोड के किनारे बसे लोगों द्वारा अतिक्रमण होने के कारण गाड़ियों के आवगमन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है , जिसके कारण इण्डस्ट्री के कार्यप्रणाली में बहुत प्रभाव पड़ रहा है , जिलाधिकरी ने कहा कि जर्जर रोड़ बनवाने एवं अतिक्रमण हटवाने के साथ एक सप्ताह में काम कार्य प्रारम्भ करें , लालगंज के सहायक महा प्रबन्धक अशोक बोस द्वारा अवगत कराया गया है कि मेरी फर्म सीमेन्ट उत्पाद इकाई की स्थापना करना चाहती है जिसके लिए भूमि क्रय कर लिया गया है तथा मेरे द्वारा 660 करोड़ का निवेश किया जायेगा , नवीन औद्योगि आस्थान पथरहिया में पोस्ट आफिस स्थापना के सम्बन्ध में बताया गया कि मण्डलायुक्त आवास के पीछे आफिस चल रहा है जिसे औद्योगिक स्थान में स्थापित कराने की चर्चा पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि पोस्टर मास्टर से स्थलीय निरीक्षण कराते हुये कार्य प्रारम्भ करायें , तो वही पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने कहा कि उद्यमियों को यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो अवगत कराये उसका निस्तारण कराया जायेगा ,