मिर्ज़ापुर कैश वैन लूटकांड में लुटेरों की गोली से मृत्यक गार्ड की पत्नी को आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल के प्रभारी मकसूद खान मिर्ज़ापुर के कांग्रेस नेताओं के साथ मृत्यक गार्ड के निवास पर पहुँचकर उनकी पत्नी सुचिता देवी को 75000 हजार रुपया नगद आर्थिक सहयोग राशि दिया गया , एक्सिस बैंक के बाहर कैश वैन लूट कांड की घटना में सुरक्षा गार्ड जय सिंह को लुटेरों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर कैश बॉक्स लूटकर फरार हो गए थे , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल के प्रभारी मकसूद खान ने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि मृतक के परिवार को तत्काल मुख्यमंत्री राहत कोष से एक करोड रुपए का आर्थिक सहायता एवं गार्ड की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग किया , इस अवसर पर दयाल राम पटेल, शिव शंकर चौबे, दीपचंद जैन, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व मीडिया प्रभारी छोटे खान, गुलाब चंद पांडे, रमेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे ,