Mirzapur News
Mirzapur News
व्यापार

मिर्ज़ापुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय वित्तमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा व्यापारी हक की रख्खी मांग

 मिर्ज़ापुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय वित्तमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा व्यापारी हक की रख्खी मांग

   

मिर्जापुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने आगामी बजट में व्यापारियों व उद्योगों के लिए विभिन्न सुझावों को शामिल करने से संबंधित केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिला इकाई के जिलाध्यक्ष संजय सिंह गहरवार ने कहा की बढ़ती हुई महंगाई को ध्यान में रखकर नगद लेनदेन की सीमा बढ़ा कर एक लाख करने की मांग को आगामी बजट में शामिल करने के साथ साथ आयकर में छूट की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख किया जाए , साथ ही आयकर व जीएसटी देने वाले व्यापारियों के परिवार के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य की मुफ्त व्यवस्था करने की मांग करते हुए कहा की जीएसटी का सरलीकरण कर जीएसटी में दरों की विभिन्नताएं समाप्त की जाए, जीएसटी कि दरें 0, 5-12 तथा अधिकतम 18 रखी जाए तथा एक ट्रेड में सभी प्रकार के कारोबार पर एक ही दर रखी जाए, इससे व्यापार को सहूलियत होगी तथा सरलीकरण होने से सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा, तो वही नगर अध्यक्ष दीपचंद्र जैन ने कहा की दैनिक इस्तेमाल की चीज जेसे अनाज (गेहूं चावल दाल आटा) कपड़ा आदि से जीएसटी समाप्त किया जाए, 20 साल तक आयकर रिटर्न भरने वाले व्यापारियों को 40000 प्रतिमाह पेंशन दी जाए, तथा नये घरेलू व कुटीर उद्योगों को 10 साल तक जीएसटी व इनकम टैक्स से छूट दी जाये, आयकर दाता व्यापारी की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए का बीमा दिया जाए , ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से जिला युवा अध्यक्ष आयुष सिंह, आलोक जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, भानुप्रताप जैन, संजय चौरसिया, राहुल चौरसिया, अनुज दुबे, राजेंद्र कुमार जैन, प्रियंका जैन आदि लोग शामिल थे ,

Mirzapur News Mirzapur News

Latest News