maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में सियार के हमले में चार लोग घायल नाराज ग्रामीणों ने पीटकर सियार को मारा Posted : 15 November 2024

मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में सियार के हमले में चार लोग घायल नाराज ग्रामीणों ने पीटकर सियार को मारा

मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम हिनौता लतीफपुर में सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर चार लोगो को घायल कर दिया, साथ ही कुछ पशुओं पर भी हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया, जिससे नाराज ग्रामीणों ने सियार को चारों तरफ से घेर कर लाठी डंडे से पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया , घटना गुरुवार की है, ग्रामीणों ने भेड़िया समझकर शोर मचाया तो गांव के लोग इकठ्ठा हो गए, तभी सियार ने कुछ पशु सहित वहा मौजूद ग्रामीणों पर सियार ने हमला कर दिया, हमले में चार लोग घायल हो गए, नाराज ग्रामीणों ने घेरकर लाठी डंडे से पुतकर आदमखोर सियार को मार डाला, घायलों को इलाज के लिए अहरौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel