मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के वनस्थली विद्यालय के पास के पास जंगल में छिपे जिला बदर हिस्ट्रीशीटर 20 हजार के इनमिया बदमाश की सूचना मिलने पर जंगल मे दबिश दिया गया, तो अपराधी द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागा, पुलिस टीमों द्वारा जवाबी कार्यवाही में मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद घायल हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 मोबाइल फोन, 5500/- रूपया, एक तमंचा 315 बोर, खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद किया, घायल अपराधी जावेद पुत्र इस्लाम निवासी दुर्गा जी पहाड़ी नई बस्ती थाना अहरौरा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, पुलिस ने बताया कि बदमाश जावेद, टोल टैक्स तथा ढाबो के आसपास रात में खड़ी ट्रक के शीशे में लगी रबर को ब्लेड से काट कर शीशा को निकालकर ट्रक के केबिन में प्रवेश कर सो रहे ड्राइवर की जेब अथवा केबिन में रखे हुए मोबाइल, रुपए को चुरा लेता था, इसके गैंग में इसके अतिरिक्त पांच अन्य सदस्य हैं जिसमें से चार सदस्य की गिरफ्तारी दिनांक 07 जुलाई को पुलिस द्वारा की हुई है, इन लोगो द्वारा करीब दो दर्जन से अधिक घटना कर चुके है,