
कानपुर रामा देवी चौराहे के पास फ्लाई ओवर पर आज शुक्रवार सुबह करीब 10.45 बजे चलती स्लीपर बस के ऊपर केबिन में अचानक भीषण आग लग गयी, आग लगते ही बस में चीख पुकार मच गई, इस दौरान बस के ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर भाग गये, उसमे सवार 40 यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई, बस में लगी आग यात्रियों की चीख पुकार सुनकर रामा देवी चौराहे पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे, जल रही बस में अपनी जान की परवाह किए बगैर दो सिपाही चढ़ गए, दोनों सिपाही चिल्लाए कि सामान को छोड़ दो आग तेज हो रही पहले बाहर निकलकर अपनी जान बचाओ, पुलिसकर्मियों ने एक-एक यात्री को बस से बाहर निकाला, देखते ही देखते बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी, बस पलक ट्रैवल्स की थी, जो दिल्ली से बनारस जा रही थी, चलती बस में आग कैसे लगी यह पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, कुछ यात्रियों का सामान जल गया, तो कुछ यात्रियों के बैग में रख्खे कैश भी जल गए, हादसे की वजह से हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लम्बी भीषण जाम लग गया,


