वाराणसी प्रयागराज हाइवे थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर गांव के पास खड़ी ट्रक में श्रद्धालुओं से भरी क्रूज़र जीप की टक्कर में हादसा का मंजर इतना दर्दनाक था की एक महिला श्रद्धालु का सर उसके धड़ से अलग हो गया था, ट्रक के पीछे से घुसी क्रूज़र जीप को पुलिस ने क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया तो मंजर देख होश उड़ गए, जीप में महिला श्रद्धालु का सिर्फ धड़ था, सर कही और था, ये सभी श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले थे, प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे, हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, गाड़ी में क्रूजर जीप के ड्राइवर सहित कुल 11 लोग सवार थे, गाड़ी पर नम्बर भी कर्नाटक का दर्ज था, पुलिस संभावना लगा रही है कि गाड़ी तेज रफ्तार व ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ होगा, तथ्य जांच में पता चलेगा, क्रूजर जीप को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाकर पुलिस ने लोगो के फंसे हुए शव व घायलों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर से गाड़ी को कटवा कर बाहर निकाला, पुलिस को पूरा रेस्क्यू करने में घंटो लगे, क्रूजर जीप में ड्राइवर सहित कुल 11 लोग सवार थे, हादसे में छः लोगो की मौत हो गयी, तो वही 05 लोग बुरी तरह से घायल हो गए ,