maujitrip sbc export

वाराणसी मिर्जामुराद के पास हुए हादसा का मंजर इतना दर्दनाक था की एक महिला का सर धड़ से अलग हो गया Posted : 21 February 2025

वाराणसी मिर्जामुराद के पास हुए हादसा का मंजर इतना दर्दनाक था की एक महिला का सर धड़ से अलग हो गया

वाराणसी प्रयागराज हाइवे थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर गांव के पास खड़ी ट्रक में श्रद्धालुओं से भरी क्रूज़र जीप की टक्कर में हादसा का मंजर इतना दर्दनाक था की एक महिला श्रद्धालु का सर उसके धड़ से अलग हो गया था, ट्रक के पीछे से घुसी क्रूज़र जीप को पुलिस ने क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया तो मंजर देख होश उड़ गए, जीप में महिला श्रद्धालु का सिर्फ धड़ था, सर कही और था, ये सभी श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले थे, प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे, हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, गाड़ी में क्रूजर जीप के ड्राइवर सहित कुल 11 लोग सवार थे, गाड़ी पर नम्बर भी कर्नाटक का दर्ज था, पुलिस संभावना लगा रही है कि गाड़ी तेज रफ्तार व ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ होगा, तथ्य जांच में पता चलेगा, क्रूजर जीप को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाकर पुलिस ने लोगो के फंसे हुए शव व घायलों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर से गाड़ी को कटवा कर बाहर निकाला, पुलिस को पूरा रेस्क्यू करने में घंटो लगे, क्रूजर जीप में ड्राइवर सहित कुल 11 लोग सवार थे, हादसे में छः लोगो की मौत हो गयी, तो वही 05 लोग बुरी तरह से घायल हो गए ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel