वाराणसी प्रयागराज हाइवे पर आज सुबह थाना मिर्जामुराद के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार क्रूजर जीप पीछे से टकरा गयी, हादसे में 06 श्रद्धालुओ की मौत हो गयी, तो वही पांच अन्य घायल हो गए, टक्कर उतनी जोरदार थी कि एक महिला का सर धड़ से अलग हो गया, घटना वाराणसी जनपद के थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के रुपापुर गांव के पास वाराणसी प्रयागराज नेशनल हाईवे पर आज सुबह 7 बजे के आस पास की है, सड़क किनारे खड़े ट्रक में श्रद्धालुओं से भरी एक क्रूजर जीप पीछे से जा टकराई, क्रूजर जीप में सवार सभी 11 श्रद्धालु वाराणसी से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे, दर्दनाक हादसे में क्रूजर जीप में एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह से फंस गए थे, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसी कार को बाहर निकाला, पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस की मदद से से इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा, तो वहीं कुछ लोगो को मिर्जापुर कछवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज भर्ती कराया, क्रूजर जीप में सवार सभी श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले थे, जो वाराणसी से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे ,