maujitrip sbc export

लखनऊ में 11 ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बनाई जा रही 60 लाख रुपए कीमत का नकली देशी घी पकडा गया Posted : 14 September 2024

लखनऊ में 11 ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बनाई जा रही 60 लाख रुपए कीमत का नकली देशी घी पकडा गया

लखनऊ के आलमबाग स्थित एक कंपनी तेल और देशी घी सप्लाई का काम करती है, कम्पनी में शुक्रवार को जब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कंपनी के गोदाम में छापामारी की तो गोदाम से 60 लाख रुपये मूल्य का नकली देशी घी बरामद किया , जो 11 ब्रांडेड कंपनियों के नाम से देशी घी बना रहे थे, इनका खुद का लाइसेंस भी 5 महीने से रिन्यूवल भी नही हुआ , कंपनी का खाद्य लाइसेंस 19 अप्रैल 2024 तक ही वैध था , जांच टीम द्वारा बताया गया कि कई दिन से नकली घी बनाने और बेचने की शिकायत मिल रही थी , छापामारी की तो गोदाम से 10 क्विंटल से ज्यादा नकली देशी घी को जब्त कर लिया गया है, देशी घी की कीमत 60 लाख 26 हजार रुपये है , इसके साथ ही 1905 लीटर पुराना घी भी जब्त किया गया है, मामले की जांच जारी है और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel