लखनऊ के आलमबाग स्थित एक कंपनी तेल और देशी घी सप्लाई का काम करती है, कम्पनी में शुक्रवार को जब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कंपनी के गोदाम में छापामारी की तो गोदाम से 60 लाख रुपये मूल्य का नकली देशी घी बरामद किया , जो 11 ब्रांडेड कंपनियों के नाम से देशी घी बना रहे थे, इनका खुद का लाइसेंस भी 5 महीने से रिन्यूवल भी नही हुआ , कंपनी का खाद्य लाइसेंस 19 अप्रैल 2024 तक ही वैध था , जांच टीम द्वारा बताया गया कि कई दिन से नकली घी बनाने और बेचने की शिकायत मिल रही थी , छापामारी की तो गोदाम से 10 क्विंटल से ज्यादा नकली देशी घी को जब्त कर लिया गया है, देशी घी की कीमत 60 लाख 26 हजार रुपये है , इसके साथ ही 1905 लीटर पुराना घी भी जब्त किया गया है, मामले की जांच जारी है और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी ,