maujitrip sbc export

यूपी में रिश्वत लेने वालों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई में 93 दिन में अब तक 36 गिरफ्तार Posted : 14 September 2024

यूपी में रिश्वत लेने वालों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई में 93 दिन में अब तक 36 गिरफ्तार

यूपी में रिश्वत लेने वालों के खिलाफ विजिलेंस द्वारा की गयी अभी तक की कार्रवाई में 93 दिन में 36 लोगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही किया है , डीजी विजिलेंस राजीव कृष्णा ने बताया कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने पर बिना किसी डर के हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है , उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने अपनी सक्रियता को और तेज कर दिया है, विजिलेंस ने यह स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार की शिकायत करने से लोगों के काम रुकेंगे नहीं, बल्कि नियमानुसार पूरे होंगे, सरकारी काम करवाने के लिए अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगी जाती है, तो विजिलेंस विभाग ऐसे भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेगा, इसके साथ ही, शिकायतकर्ता का काम भी समय पर पूरा किया जाएगा, विजिलेंस की अभी तक कि कार्रवाई मे 36 रिश्वतखोर को गिरफ्तार किया गया है ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel