
यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना रोरावर इलाके के मामूद नगर में एक शादी समारोह में ठंड से राहत के लिए जल रहे अलाव से दो बच्चे भी ताप रहे थे, इस दौरान जलते अलाव में किसी ने पेट्रोल डाल दिया, जिससे आग भड़क उठी और वहां ताप रहे बच्चे उसकी चपेट में आ गए, जलते हुआ बच्चा सड़क पर दौड़कर भागने लगा, जिसका वीडियो पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने दौड़कर जलते बच्चों की आग को बुझाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है, घटना रविवार रात की बताई गई है ,


