maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर 18 जनवरी से शुरू होने वाले कंतित मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की बैठक अराजक तत्वो पर रखेगी जायेगी कड़ी नजर Posted : 09 January 2024

मिर्ज़ापुर 18 जनवरी से शुरू होने वाले कंतित मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की बैठक अराजक तत्वो पर रखेगी जायेगी कड़ी नजर

मिर्ज़ापुर आगामी 18 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलने वाले कंतित शरीफ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए, आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सम्बन्धित विभाग व कार्यदायी विभागो, पुलिस अधिकारियों तथा मैंनेजमेंटी कमेटी वक्फ बोर्ड कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन ने कहा कि आपसी सौहार्द व गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है कंतित शरीफ मेला, 18 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले इस कंतित शरीफ मेला को पूरे उल्लास व सौहार्द के साथ मनाये, उन्होने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सभी प्रशासनिक सुविधाए उपलब्ध करायी जायेगी, जिस अधिकारी को मेला व्यवस्था मे जो भी जिम्मेदारी सौपी गयी है उसको पूरी पारदर्शिता के साथ समय से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें, उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर मेला स्थल का भ्रमण करे ताकि जंहा पर जो कमिया दिखायी दे उसे समय रहते पूर्ण करा लें, यदि किसी को कही से कोई दिक्कत महसूस होती है तो कानून को स्वंय अपने हाथ में न लेकर तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अ वगत कराये, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाली भीड़ एवं यातायात व्यवस्था के नियंत्रण के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगायी जाएगी, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है, उन्होने कहा कि सोशल मीडिया एवं अराजक तत्वो पर कड़ी नजर रखी जायेगी यदि किसी के द्वारा किसी प्रकार का अफवाह फैलायी जाती है तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel