maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर श्रीराम जनमोत्स्व के अवसर पर 17 अप्रैल को नगर क्षेत्र में निकाला जायेगा भव्य शोभा यात्रा Posted : 13 April 2024

मिर्ज़ापुर श्रीराम जनमोत्स्व के अवसर पर 17 अप्रैल को नगर क्षेत्र में निकाला जायेगा भव्य शोभा यात्रा

मिर्ज़ापुर श्रीराम जनमोत्स्व के अवसर पर नगर क्षेत्र में 17 अप्रैल को श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा, जिसमें पूरा नगर भगवामय होता हैं और राम की भक्ति में सराबोर नजर आता हैं, हर मोहल्ले में आकर्षक सजावट अनुष्ठान इत्यादि होते हैं, शोभायात्रा दिनांक 17 अप्रैल दिन बुधवार को संगमोहल स्थित हनुमान मंदिर से दोपहर 4 बजे निकाली जाएगी, जो कटरा कोतवाली,कच्ची सड़क , रतनगंज ,तेलियागंज, डंकीनगंज, चिनिहवा इनारा, पेहटी का चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, बसनही बाजार, धुंधी कटरा, गुरहट्टी, मुकेरीबाजार, गणेशगंज , भैसहिया टोला होते हुए पुनः संगमोहल पर भगवान की आरती के साथ समाप्त होगी , शोभायात्रा के पूर्व लोगों में जनजागरण के उद्देश्य से एक मोटरसाइकिल यात्रा 14 अप्रैल दोपहर 2 बजे स्टेशन कैम्पस से प्रांजल सिंह के नेतृत्व में निकला जाएगा, और 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे हमारे मातृ शक्तियों और महिलाओं के द्वारा स्कूटी जनगणना यात्रा महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल और महिला प्रमुख दीपा उमर के नेतृत्व में निकालाI जाएगा ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel