maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र मेला में अष्टमी के दिन जिलाधिकारी ने कन्याओं को फल वितरित किया Posted : 16 April 2024

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र मेला में अष्टमी के दिन जिलाधिकारी ने कन्याओं को फल वितरित किया

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नवरात्र मेला विन्ध्याचल में अष्टमी के दिन मेला क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने परिक्रमा पथ एवं मुख्य मार्गो का निरीक्षण सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्याचल परिसर पर पहुंचकर कन्या व बच्चों को फल भी वितरण किया , तो वही दूसरी तरफ विंध्याचल रोडवेज परिसर में जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा आने वाले श्रद्धालुओं को भी अपने मताधिकार के महत्व एवं मतदान करने के प्रति चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में लोेकगायक जटांशकर के द्वारा अपने गीतो के माध्यमक से एक जून को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने के प्रति अपील की गयी, इसी क्रम में लोकगायक बद्री कवि तथा पतालू व उनकी टीम के द्वारा मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत प्लस करने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति गीतो के माध्यम से जागरूक किया गया,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel