मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्वासिनी देवी का दर्शन पूजन करने पहुंची ग्राम विकास एवं सम्रग ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राज्यमंत्री विजय लक्षमी गौतम ने मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर अष्टभुजा निरीक्षण गृह में मुख्य विकास अधिकारी व आर0ई0एस0 के विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय , मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस विशाल उपवन वाटिका में वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में कुल अनुमानित लागत 5.95 लाख व्यय कर उपवन वाटिका में विभिन्न कार्य एवं वृक्षारोपण एवं सुरक्षा के लिये खाई एवं बैरीकेटिंग कार्य के लिये कुल रूपया 12.55 लाख व्यय करते हुये 5630 मानव दिवस सृजित किये गये , उपवन वाटिका की मा0 राज्यमंत्री के द्वारा सराहना करते हुये कहा गया कि इसे और अच्छा विकसित किया जाय ताकि पर्यटक के रूप में विकसित हो सकें ,