मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने चरण स्पर्श पर रोक लगाई, ताकि दर्शन के दौरान भीड़ नियंत्रित रहे, और श्रद्धालुओं को बिना किसी अव्यवस्था के दर्शन प्राप्त हो सकें, ठंड को देखते हुए धाम में जगह जगह हीटर और अलाव की व्यवस्था जिला प्रशासन को ओर से किया गया है, माँ के धाम में नववर्ष के साथ-साथ आगामी कुंभ मेले को देखते हुए भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, विंध्याचल मंदिर परिसर, गंगा घाटों और प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, इसके साथ ही मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके, जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालु शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में माता विंध्यवासिनी के दर्शन कर सकें,
Share: