मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल में माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में चल रहे चैत्र नवरात्रि मेला के छठे दिन डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा दर्शन पूजन के लिए आने वाले बुजुर्ग महिला, व पुरुषों के साथ साथ असहाय एवं दिव्यांगजन को सहारा देकर मंदिर तक सेवाभाव के साथ ले-जाकर दर्शन पूजन कराया गया, पुलिस कर्मियों का ये सेवा भाव माँ विन्ध्यवासिनी देवी , माँ महाकाली खोह मंदिर, माँ अष्टभुजा देवी के मंदिर पर देखा गया, आज नवरात्र के छठे दिन विभिन्न जनपदों, व प्रदेशों से दर्शन पूजन करने आये वाले दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओ के लिए मिर्ज़ापुर पुलिस पुलिसकर्मियों द्वारा विनम्र व्यवहार करते हुए सेवाभाव के साथ सहयोग किया गया,