मिर्ज़ापुर विंध्याचल नवरात्रि में होने वाली माॅ गंगा की महाआरती में अपर जिलाधिकारी व सुपर मेला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला नवरात्रि के छठवें दिन देर रात्रि होने वाली आरती में बतौर मुख्यातिथि परिवार के साथ शामिल होकर माॅ गंगा की महाआरती में लिया भाग, विन्ध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में नवरात्रि के छठवें दिन माॅ गंगा की महा आरती में अपर जिलाधिकारी सुपर मेला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला अपनी धर्मपत्नी नेहा शुक्ला के संग शामिल हुए आरती के पहले गंगा आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी व पुरी टीम द्वारा अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला व धर्मपत्नी नेहा शुक्ला को संकल्प व गंगा मैया का विशेष पूजन कराया, अपर जिलाधिकारी ने कहा की दुसरी बार माता गंगा के आरती में आने का परम सौभाग्य मिला है, आरती में आकर परम शांति सुकुन मिलता है, माता गंगा का आशीर्वाद लेने गंगा आरती में जब माॅ बुलायेगी परिवार के साथ आता रहुगा, माँ गंगा महाआरती को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर मौजूद रहे, मुख्य रूप से सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस विभाग के अधिकारी आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय धीरज तिवारी, साजन तिवारी, दिनेश गुप्ता, आनन्द तिवारी, बलवंत सिंह, रितिक मोदनवाल, विश्वनाथ, हिमांशु मिश्रा, राहुल साहनी, रमेश, मोहित मिश्रा, मौजूद रहे,