maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर विंध्याचल नवरात्रि माँ गंगा महाआरती में शामिल हुए नगर मजिस्ट्रेट व जेल अधीक्षक Posted : 13 April 2024

मिर्ज़ापुर विंध्याचल नवरात्रि माँ गंगा महाआरती में शामिल हुए नगर मजिस्ट्रेट व जेल अधीक्षक

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में माँ गंगा महाआरती में मुख्य अतिथि के रुप में सचिव नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर व जेल अधीक्षक सुभाष चतुर्वेदी शामिल हुए, आरती के पहले गंगा आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी व पुरी टीम द्वारा नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह को संकल्प व गंगा मैया का विशेष पूजन कराया , उसके बाद भव्य आरती प्रारंभ किया गया जिसमे एक सौ एक के संख्या में रिधी सिद्धी के रुप में माताऐं बहने आरती की थाली लेकर माॅ गंगा की आरती उतारी सचिव नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर ने कहा की पहली बार माता गंगा के आरती में आने का परम सौभाग्य मिला है, हर महिने माता गंगा का आशीर्वाद लेने गंगा आरती में आता रहुगा, गंगा आरती का सचिव होने के नाते नवरात्र बाद आरती को और भव्य रूप व सजावट कराया जाएगा, जेल अधीक्षक सुभाष चतुर्वेदी सपरिवार माता गंगा के चरणों में शीश नवाकर महाआरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया व बोले विंध्याचल में बहुत ही भव्य व सुंदर वैदिक संगीतमय गंगा आरती किया जाता है, संगीतमय माँ गंगा महाआरती को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे, आरती पश्चात पुरी टीम द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व माता का चित्र देकर सम्मान किया गया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel