मिर्ज़ापुर विंध्याचल नवरात्र के पांचवे दिन शनिवार तक माँ विंध्यवासिनी देवी के दरबार में देश व प्रदेश के कोने-कोने से कई लाख श्रद्धालुओ पहुंचकर माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर उनके चरणों मे अपना शीश नवाज आशीर्वाद लिया , घंटा, शंख, नगाड़े और पहाड़ा वाली के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा, परिक्रमा पथ की छत पर साधक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान में जुटे है, बच्चों के मुंडन संस्कार कार्यक्रम भी होते नजर आए, न्यू वीआईपी और पुरानी वीआईपी मार्ग के अलावा अन्य गलियों से धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की लंबी कतारें हाथ में नारियल-चुनरी, लाचीदाना, रोरी-रक्षा, कपूर-धूपबत्ती लिए श्रद्धालु की लगी रहीं , माँ के भव्य श्रृंगार स्वरूप दर्शन के लिए श्रद्धालुओं गर्भगृह और झांकी से दर्शन कर आगे बढ़ते रहे,