मिर्ज़ापुर विंध्यधाम माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में नवरात्र के पहले दिन से ही एटीएस के जवान पूरे मेला क्षेत्र में लगातार गस्त करते हुए देश प्रदेश व स्थानीय दर्शनार्थियों को सुरक्षा का एहसास करते हुए , आगे बढ़ रहे, नवरात्र मेला में शुरू से ही आतंकी निरोधक दस्ता विंध्यधाम में तैनात है , जो लगातार मेलाक्षेत्र में भ्रमण करते दिखाई दे रहे है, नवरात्र के चौथे दिन क्षेत्राधिकारी शैलेश त्रिपाठी ने इस दस्ते के साथ मां विंध्यवासिनी मंदिर , परिक्रमा पथ , पुरानी वीआईपी मार्ग इत्यादि स्थलों पर संदिग्धों की निगरानी के लिए पूरे मेला क्षेत्र में लगातार गस्त कर रहे ,