मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज आने विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमो में भाग लिया , सर्व प्रथम विधायक जी ने आज प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र ग्रामीण 499 लाभार्थियो को मुख्यमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र वितरित किया , समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए लाभार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जो गरीब अभी कच्चे मकान मे रह रहे है ऐसे प्रत्येक पात्र लाभार्थी को पक्का छत देकर उनका सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार मिले , इसके बाद विधायक जी ग्राम मड़फा के नई मुसहर बस्ती मे पहुंचकर उनके बीच बस्ती में बैठकर उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल राजगढ़ के खंड विकास अधिकारी रमाकांत से फोनवार्ता पर कहा कि इस बस्ती मे एक हैंडपंप तथा आवास से छूटे लाभार्थियों को आवास तथा विद्युतीकरण करने के लिए कहा उसके बाद अपने संबोधन मे विधायक जी ने कहा कि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर जो व्यक्ति खड़े है उनके द्वार तक माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जी की सभी योजनाएं पहुंचाई जा रही है , जिससे ये लोगो का भी सामाजिक उत्थान हो और समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके , उनके बाद कई गांव में दौरा करते हुए ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्या को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण करने का निर्देश दिया ,