maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने आज कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के साथ मझवां में किया जनसंपर्क Posted : 27 October 2024

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने आज कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के साथ मझवां में किया जनसंपर्क

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के साथ मझवां विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए मझवां भाजपा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य के कमल निशान का बटन दबाने की अपील करते हुए क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क किया, विधायक जी ने मोदी और योगी जी की तमाम योजनाओ को क्षेत्रवासियों को बताया, उससे पहले विधायक जी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को कार्यकर्ताओ के साथ बैठकर सुना, उसके बाद नरायनपुर के ग्राम सझौली में अपना दल एस के नेता देवांशु सिंह पटेल उर्फ दीपू के बड़े पिता के निधन की तेरहवीं मे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की, अपने विधानसभा क्षेत्र में लौटकर कुछ बीमार लोगो का हालचाल भी लेने पहुंचे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel