मिर्ज़ापुर जिला पंचायत सभागार में आज विधान परिषद समिति के सभापति राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान की अध्यक्षता में मिर्ज़ापुर, सोनभद्र व भदोही के जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए खाद्य सुरक्षा और नकली दवाओं से जुड़े मुकदमों की समीक्षा की, सभापति ने खाद्य सुरक्षा के लिए इकट्ठा व जांच में दोषी के विरुद्ध लंबित मामलों को निर्धारित समय में निस्तारण करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि मानक के विपरित पाए गए नमूनों के मामले में कड़ी कार्यवाही की जाए, दोषी पाए गए संबंधित दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाने के साथ उनका लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की जाए, साथ ही नकली दवाओं, मेडिकल स्टोर्स, दवा फैक्टरियों, ब्लड बैंक और पैथोलाॅजी सेंटरों की नियमित जांच की जाए, समय-समय पर अपर जिलाधिकारी, पुलिस व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम स्कूलों में एमडीएम, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों व जेलों में औचक निरीक्षण किया जाए, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण खाना मिल सके ,