मिर्ज़ापुर जनपद में बढ़ते शीतलहर के मद्देनजर आज रैन वसेरा बनाने को लेकर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल द्वारा सम्बंधित अधिकारों संग बैठक किया, बताया गया कि जनपद स्तर पर कुल 7 स्थलों पर रैन वसेरे का संचालन किया जा रहा है, रैन वसेरों में रजाई, गद्दा, मैटी, पेयजल, शौचालय, विद्युत् इत्यादि सम्बंधित मूलभूत सुविधाओं कि व्यवस्था कि गयी है, नगर पालिका बस स्टैंड विन्ध्याचल अस्थायी रैन वसेरा-25 लोगों कि क्षमता, राजकीय रोडवेज परिसर में अस्थायी रैन वसेरा 40 लोगों कि क्षमता, घंटाघर धर्मशाला अस्थायी रैन वसेरा 20 लोगों कि क्षमता, एवं रेहड़ा चुंगी-विन्ध्याचल डूडा स्थायी रैन वसेरा-50 लोगों कि क्षमता, वाला रैन वसेरा संचालित है , इसी तरह नगर पालिका अहरौरा द्वारा सामुदायिक भवन पट्टी खुर्द, नगर पालिका चुनार द्वारा सामुदायिक भवन बालुघाट अस्थायी रैन वसेरा 20 लोगों कि क्षमता, नगर पंचायत कछवां द्वारा जलकल परिसर में अस्थायी रैन वसेरा-10 लोगों कि क्षमता वाला संचालित है ,