मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में वार्षिक घटा अभिषेक के लिए आज गंगा नदी से लेकर मंदिर तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा, घटा अभिषेक के लिए विन्ध्य पंडा समाज के लोगो के साथ साथ स्थानीय व कई जनपदों से आये श्रद्धालुओ ने विंध्याचल के पक्का घाट व आस पास के घाटो से मिट्टी व तांबे घड़े में गंगा जल भरकर कंधे पर धारण कर माँ के जयकारा लगाते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर कतार में खड़े होकर माँ के गर्भ गृह पहुंचकर मां के चरणों में गंगाजल को अर्पित किया, वार्षिक घटा अभिषेक वनरात्र खत्म होने के पश्चात वैशाख प्रतिपदा तिथि पर माँ विंध्यवासिनी माता के दरबार में जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित होते है, जिसमे गंगा जल से पूरे मंदिर परिसर की श्रद्धालुओ द्वारा धुलाई की जाती है , जिसको लेकर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक मंदिर में दर्शन पूजन बन्द रहता है, और रात्रि में नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए एक विशेष पूजन भी किया जाता है ,