maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक को किसान यूनियन के नेताओ ने किसान हित मे ऐतिहासिक कार्य करने पर आज सम्मानित किया Posted : 11 July 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक को किसान यूनियन के नेताओ ने किसान हित मे ऐतिहासिक कार्य करने पर आज सम्मानित किया

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के आवास पर आज बड़ी संख्या में किसान यूनियन के नेताओ ने पहुंचकर किसान हित मे ऐतिहासिक कार्य करने पर विधायक जी को अंगवस्त्र और माला पहनाकर उनको सम्मानित कर आभार जताया, हम आपको बता दे कि मड़िहान विधायक की सतत सक्रियता एवं अथक प्रयासों के फलस्वरूप सिंचाई विभाग द्वारा गंगा नदी से समसपुर पंप कैनाल के माध्यम से जरगो जलाशय डैम को भरने की महत्त्वाकांक्षी योजना को स्वीकृति प्रदान कराई गई है, यह परियोजना क्षेत्रीय किसानों के लिए एक बड़ी सौगात है, इसी परियोजना को लेकर आज बड़ी संख्या में किसान यूनियन के पदाधिकारी विधायक आवास पर पहुंचे, इस योजना को एक ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए विधायक जी को सम्मानित किया, महत्वपूर्ण प्रयासों की सराहना करते हुए, किसान यूनियन के पदाधिकारियो ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्रीय किसानों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी, इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र के हजारो किसान लाभान्वित होंगे, जिनकी वर्षों पुरानी सिंचाई संबंधी समस्याओं का समाधान होगा, इस पहल से कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, और क्षेत्र में हरित क्रांति का मार्ग प्रशस्त होगा, उसके बाद विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरा बरहो मे एक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैटेरियल सप्लायर की दुकान का फीता काटकर उदघाट्न कर कई अन्य कार्यक्रमो में शामिल होने के लिए रवाना हुए ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel