maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने पo दीनदयाल उपाध्याय को नमन कर बच्चो को बांटे गिफ्ट Posted : 25 September 2023

मिर्ज़ापुर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने पo दीनदयाल उपाध्याय को नमन कर बच्चो को बांटे गिफ्ट

मिर्ज़ापुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जायसवाल आज पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ नगर के लालडिग्गी पहुंचे , उन्होंने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर उनको नमन किया , भाजपा नेता मनोज जायसवाल के साथ मौजूद पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर एवं अन्य कार्यकर्ताओ ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया , उसके बाद भाजपा नेता मनोज जायसवाल चौबे टोला स्थित नौरंगी देवी विद्यालय में पहुंचकर वहा पढ़ने वाले बच्चों को उपहार स्वरूप कापी, ज्योमैट्रिक बॉक्स व अन्य सामान बांटकर बच्चो की जानकारी के लिए पo दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय हम सभी के लिये प्रेरणास्रोत है , उन्ही के विचारों, आदर्शों और सिद्धांतों के आधार पर जन-जन तक जनकल्याणकारी योजनायों को पंहुचाया जा रहा है , उन्होंने समाज के उत्थान के लिये कई कार्य किये थे , वह चाहते थे कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचे , भाजपा सरकार भी अंत्योदय सिद्धांत को साकार कर जन-जन तक जनहित योजनाओं को पहुँचाने का काम कर रही है , पीएम मोदी भी उन्ही के सपने को साकार करने के लिए देश में कई योजनाओं को लागू किया है , इस मौके पर दिनेश तिवारी, विद्याधर तिवारी, उमेश चन्द्र गुप्ता, अशुकान्त चुनाहे, रायचन्द दूबे, वीरेन्द्र प्रताप यादव, बाबूराम गुप्ता, अमित सिंह, प्रदीप सोनकर, प्रीतम केशरवानी, महेश वर्मा, अमित सिन्हा, आनन्द सिंह, अजय अग्रहरि,शिवांशु कसेरा, द्वारिका साहू सहित बड़ी संख्या में और भी भाजपा कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel