मिर्ज़ापुर विन्धयाचल नवरात्र मेला के प्रथम दिन भारी संख्या में श्रद्धालु देश व प्रदेश के कोने-कोने से मां विन्ध्यवासिनी देवी के दरबार दर्शन करने पहंच रहे है, श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा तीनो मन्दिरो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ दर्शन पूजन कराया जा रहा हैं, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं के रूकने के लिए निशुल्क रैन बसेरा, व गर्मी को देखते हुए पेयजल हेतु प्याऊ व साथ ही शरबत की व्यवस्था तथा रैन बसरो के पास सस्ते दर पर पूड़ी सब्जी की भी व्यवस्था करायी गयी हैं, दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के रूकने के लिए मेला क्षेत्र में 06 स्थानों पर रैन बसरा बनाया गया है , जिसमे प्राथमिक विद्यालय घमहा अटल चैराहा के पास, रेहड़ा पुल के पास डूडा विभाग द्वारा, विन्ध्य विद्यापीठ इण्टर कालेज प्रांगण में कालीखोह मन्दिर के लगभग 200 मीटर पहले, अष्टभुजा मन्दिर के ऊपर तथा अष्टभुजा मन्दिर के नीचे की तरफ जाने वाले मार्ग पर रैन बसेरा तथा प्याऊ पेयजल की व्यवस्था करायी गयी हैं ,