मिर्ज़ापुर नवरात्र के दिनों में आज महाअष्टमी के दिन कन्याओं का पूजन विशेष फलदाई होता है, कहा जाता है की छोटी कन्याए माँ दुर्गा का रूप होती है, और मौका जब नवरात्री का हो तो हर कोई बाल कन्याओ का पूजन कर पूण्य का भागी बनना चाहता है, आज के दिन कन्याओं को विधि विधान से पूजन आरती कर भोजन करवाया जाता है और उन्हें उपहार भेंट किया जाता है, परंपराओं के अनुसार आज के दिन कन्याओं का पूजन विशेष फलदाई होता है, कन्याओं का विधि विधान से पूजन आरती कर भोजन करवाया जाता है, माता स्वरूप कन्याओं को अपनी तरफ से उपहार स्वरूप सप्रेम भेंट देकर माता का आशीर्वाद लिया जाता है,