मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी को नगर क्षेत्र के लालडिग्गी पर विगत 40 दिनों से सीवर व पाइप बिछाने के लिए बड़ा गड्ढा खोदकर कार्य में काफी लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन लालडिग्गी पहुंचकर, मौके का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान वहां के निवासियों के द्वारा बताया गया कि सीवर व पाइप के नाम पर लगभग 12 फीट लम्बाई व 07 से 08 फीट की गहराई में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे आने जाने में यातायात प्रभावित हो रहा है, तथा आस पास के दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही हैं, जिलाधिकारी ने निरीक्षणोपरान्त जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता को इसके लिए कड़ी फटकार लगाते हुए अविलम्ब कार्य पूर्ण कर सड़क मरम्मत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, तो वहीं पास में ही पाइप कनेक्शन के नाम पर लगभग 05 फीट गहरा गड्ढा अलग से खोदे जाने पर अवर अभियंता जल निगम नगरीय अविनाश मौर्या को भी कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अन्दर कनेक्शन कार्य पूर्ण कर गड्ढा पाटते हुए सड़क मरम्मत सुनिश्चित कराएं, अन्यथा एक सप्ताह में कार्य पूर्ण न होने पर निलम्बन की कार्यवाही की जाएगी ,