maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने छानबे के ग्राम पंचायत बीजरकला के पंचायत भवन में बनाए गए बाढ़ चौकी का किया निरीक्षण Posted : 15 September 2024

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने छानबे के ग्राम पंचायत बीजरकला के पंचायत भवन में बनाए गए बाढ़ चौकी का किया निरीक्षण

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आज विकासखंड छानबे ग्राम पंचायत बीजर कला के पंचायत भवन में बनाए गए बाढ़ चौकी स्थल का निरीक्षण किया, बाढ़ चौकी में ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारी के द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि 08 परिवार के कुल 40 महिला व पुरुष तथा बच्चे निवास कर रहे हैं, जिलाधिकारी ने बाढ़ चौकी में रह रहे सभी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हो इसलिए स्वास्थ्य विभाग व सुरक्षा के लिए सिपाहियों की तैनाती प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर आदि की व्यवस्था करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण खतरे के निशान पर पहुंच गया है, इसलिए ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारी कर्मचारी बाढ़ चौकियो पर रहते हुए अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखें, जिलाधिकारी द्वारा निकटवर्ती क्षेत्र का भ्रमण कर गंगा के कटान के बारे में भी जानकारी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की बाढ़ चौकिया पर नाव सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध होनी चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत पहुंचाया जा सके ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel