मिर्ज़ापुर जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्र के फरार चल रहे दो वारंटियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, तो वही जनपद के अलग अलग थानों पर 16 व्यक्तियों का शांति भंग में चालान किया गया, थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक फरार वारण्टी गोपाल पुत्र चौधरी निवासी अर्जुनपुर थाना कोतवाली देहात को घर से गिरफ्तार किया, इसी तरह से थाना मड़िहान पुलिस भी एक फरार वारण्टी सोनू पुत्र रोशन निवासी कपसा झरना थाना मड़िहान को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, तो वही जनपद में कानून व शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में अलग अलग थानों पर 16 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिसमे थाना कोतवाली कटरा में 01, थाना लालगंज में 09, थाना जिगना में 03, थाना चुनार में 02, थाना अहरौरा में 01 कुल 16 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया,