मिर्ज़ापुर जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद के अलग अलग थानों पर 18 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएसएस धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिसमे थाना कोतवाली कटरा में 04, थाना कोतवाली शहर में 02, थाना कोत्वसलि देहात में 04, थाना चिल्ह में 02, थाना ड्रमण्डगंज में 01, थाना सन्तनगर में 03, थाना अहरौरा में 02 कुल 18 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएसएस धारा 170/126/135 में चालान किया गया,