maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर घायल गार्ड की मदद करने वाले छात्र को साइकिल व आर्थिक सहयोग देकर हौसला बढ़ाया Posted : 19 September 2023

मिर्ज़ापुर घायल गार्ड की मदद करने वाले छात्र को साइकिल व आर्थिक सहयोग देकर हौसला बढ़ाया

मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर में कैश वैन लूटकांड में बदमाशों की गोली लगने से घायल गार्ड जयसिंह की मदद करने वाले छात्र को आज समाजवादी पार्टी के नेताओ ने छात्र के हौसले को बढ़ाने के लिए सपा नेताओ ने एक साइकिल व कुछ आर्थिक सहयोग देकर छात्र देव पाण्डेय के हौसले को बढ़ाते हुए सम्मानित किया , कैश वैन लूट काण्ड में घायल गार्ड जयसिंह को इसी छात्र ने सबसे पहले उठाकर गार्ड की मदद किया था , छात्र देव पाण्डेय के बहादुरी को बढ़ाने के लिए आज लोहिया ट्रस्ट जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के नेताओ ने साइकिल व आर्थिक सहयोग देकर छात्र का हौसला बढ़ाने का काम किया है , इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि घायलो की मदद करना पुनीत कार्य है , नौजवानो को देव पाण्डेय से सबक लेना चाहिए , सम्मान समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, आशीष यादव, अशोक यादव, मुन्नी यादव, आदर्श यादव, रामगोपाल बिन्द, राजेश भारती, स्वामी शरण दूबे, परवीन बानो, नूरबानो, झल्लू यादव, राकेश यादव, अशोक बच्चन, अनीस खान, विजय मौर्या, छविनाथ विश्वकर्मा, रवि सोनकर, नवाज अहमद, विनोद पाण्डेय, रमाकान्त यादव, जमाल अहमद, कन्हैया यादव, विकास केशरी, राजाबाबू यादव लोग शामिल रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel