मिर्ज़ापुर जिला मुख्यालय पर आज कांग्रेस पार्टी के लोगो ने किसानों की समस्या को लेकर थाली बजाकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए, वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए, जनपद में बाढ़ में किसानों की फसलों का हुए नुकसान, व खाद की किल्लत और किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने यह प्रदर्शन किया, पार्टी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने थाली पीटकर अपने विरोध जताया, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि सरकार की नीतियों से आम जनता परेशान है, सरकार गरीबों की बजाय अमीरों को फायदा पहुंचा रही है, इस सम्बंध में ज्ञापन सौंपा ,