मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के संगमोहल पर एक लड़की से आटो चालक ने किराया मांगा तो उस लड़की ने ऑटो चालक को जमकर पीटा, सारी घटना क्रम का लड़की वीडियो बनवा रही थी, उसके बाद उसनेअपने इंस्टाग्राम ID पर वीडियो अपलोड कर दिया, जब कि आटो चालक पूछता रहा क्या हुआ, क्या हुआ, लेकिन लड़की आटो चालक को पिटती रही, वह हाथ जोड़कर माफी भी मांगता रहा, उसके बावजूद लड़की उसे मारती रही, लोगो का कहना है कि लड़की अपने इंस्टाग्राम ID पर व्यूज बढ़ाने व भौकाल बनाने के लिए, आटो चालक से गाली गलौज देते हुए मारती रही, लड़की ने मारपीट का वीडियो खुद वायरल किया, इससे पहले भी लड़की द्वारा इंस्टाग्राम पर अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए एवं नकली असलहों के साथ वीडियो बनाकर इंस्ट्राग्राम पर फ्लोवर बढ़ाने के लिए वीडियो डाली थी, ऑटो चालक ने थाना कटरा कोतवाली में मामला दर्ज कराये जाने की तहरीर दिया है,