
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र में जंगल के रास्ते चंदौली होते हुए बिहार ले जा रहे गोवंश की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस टीम ने बीती रात गो-तस्कर को घेर कर पकड़ने की कोशिश की, तो गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर गो-तस्कर द्वारा जान मारने की नियत से अवैध बन्दूक से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गो-तस्कर संदीप उर्फ मुन्ना राय पुत्र स्व0 राम नाथ राय निवासी ग्राम उदयरामपुर थाना चैनपुर कैमूर जिला भभुआ बिहार को पुलिस ने हाफ इनकाउंटर के बाद गिरफ्ताए कर लिया, गो-तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि 02 गो-तस्कर भागने में सफल रहे, पुलिस अभिरक्षा में घायल गो-तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, मौके से पुलिस ने अवैध बन्दूक 12 बोर व कारतूस खोखा बरामद किया, साथ ही 21 गोवंश भी बरामद किये,


