मिर्जापुर विंध्याचल नवरात्र के सातवें दिन देश के कोने कोने से आए बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों ने माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में कतार लगाकर दर्शन पूजन किया, भक्तगण गंगा स्नान कर मंदिर परिसर में घंटों कतार में माँ की एक झलक पाने के लिए खड़े रहे , श्रद्धालु माता के दिव्य स्वरूप का दर्शन पाकर निहाल हो जयकारा लगाते आगे बढ़ते रहे, संपूर्ण मंदिर परिसर जयकारे से गुंजायमान रहा , तो वही मंदिर की छत पर जगह जगह साधक पूजा अनुष्ठान करते रहे,