maujitrip sbc export

मिर्जापुर गंगानदी में पानी बढ़ने की रफ्तार हुई धीमी 0.50 सेमी प्रति घंटा चेतावनी बिंदु के करीब खतरा बरकरार Posted : 16 September 2024

मिर्जापुर गंगानदी में पानी बढ़ने की रफ्तार हुई धीमी 0.50 सेमी प्रति घंटा चेतावनी बिंदु के करीब खतरा बरकरार

मिर्जापुर गंगानदी में आज सुबह 8 बजे MCD रिपोर्ट के अनुसार पानी बढ़ने की रफ्तार घट कर 0.50 सेमी प्रति घंटे हो गयी है, शनिवार को जहा 9 सेमी प्रति घंटा से गंगानदी खतरे की निशान की ओर बढ़ रही थी, तो वही रविवार की सुबह घट कर 4 सेमी प्रतिघंटा हो गया था, रविवार रात 8 बजे तक और घटकर 01 सेमी प्रति घंटा रिकार्ड किया गया था, आज सुबह सोमवार को सुबह 8 बजे पानी बढ़ने की रफ्तार पर और ब्रेक लगा, जो घटकर 0.50 सेमी प्रति घंटे हो गयी, धीरे धीरे बढ़ते हुए गंगानदी चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गई है , आज सुबह 8 बजे गंगानदी में पानी का जलस्तर बढ़ते हुए 76.480 सेमी तक पहुंच गया , जो चेतावनी बिंदु से मात्र 0.244 सेमी ही दूर है , गंगानदी नदी में बढ़ते जलस्तर की वजह से तटवर्तीय इलाको में कई मकान जलमग्न हो गए, जिला प्रशासन की टीम अलर्ट पर है, राहत एवं बचाब कार्य के लिए निर्देश जारी किया जा चुका है , कई तटवर्तीय गांव में पानी घुसने से सम्पर्क टूट गया है, जहा नाव की मदद ली जा रही है , मिर्ज़ापुर में गंगानदी का चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर है, और खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है , आज सुबह 8 बजे 0.50 सेमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गंगानदी में जलस्तर बढ़ते हुए, 76.480 मीटर तक पहुंच गया,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel