maujitrip sbc export

औरैया जिले में शोले फिल्म के वीरू वाला सीन आया सामने साली के प्यार में पागल जीजा मोबाइल टावर पर चढ़ा Posted : 23 December 2025

औरैया जिले में शोले फिल्म के वीरू वाला सीन आया सामने साली के प्यार में पागल जीजा मोबाइल टावर पर चढ़ा

औरैया जिले के थाना सहार क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शोले फिल्म के धर्मेन्द्र बने वीरू वाला सीन देखने को मिला, जहां एक व्यक्ति अपनी साली के प्यार में पागल होकर मोबाइल टावर के ऊपर चढ़ गया, बताया गया कि शहरुद्दीन उम्र लगभग 30 वर्ष अपनी साली के प्रेम में इस कदर पागल हो गया कि उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया, जब कि शहरुद्दीन की पत्नी व उसका दो साल का बेटा भी है, बताया गया कि शहरुद्दीन बीते काफी समय से अपने प्रेम प्रसंग को लेकर घर में विवाद कर रहा था, परिवार को लंबे समय से परेशान करता आ रहा था, युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच युवक को समझाने का प्रयास करती रही, साथ ही परिजन भी लगातार युवक को नीचे उतरने के लिए मनाते रहे, घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसकी साली को मौके पर बुलवाया, जैसे ही साली ने युवक से बात की, उसके बाद युवक मोबाइल टावर से नीचे उतर आया, पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel